पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट जारी

पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट जारी


नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों (Today Petrol Diesel Price) में एक  बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को पेट्रोल का दाम 2 रुपए 69 पैसे गिरकर जहां 70 रुपए 20 पैसे हो गया वहीं डीजल के दाम 2 रुपए 33 पैसे गिरकर 63 रुपए 1 पैसे हो गया. बता दें सऊदी अरब और रूस के बीच तेल बाजार में कीमत युद्ध (मूल्य घटाने की होड़) छिड़ने से सोमवार को कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय वायदा बाजार में 31 प्रतिशत तक टूट गया था.