पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा उक्त 17 अधिकारी/कर्मचारीगणो को अपने कर्तव्यपालन के प्रति बरती गयी लापरवाही , अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता के परिप्रेक्ष्य में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया ।
1- उ0नि0 नीरज कुमार थाना शेरकोट - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 07.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
2- आरक्षी पिन्टु सिंह थाना रेहड - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 01.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
3- आरक्षी आन्नद थाना नगीना - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 08.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
4- आरक्षी सतेन्द्र थाना अफजलगढ - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 27.02.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
5- आरक्षी प्रमोद कुमार थाना चाँदपुर - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 08.02.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
6- आरक्षी दिनेश कुमार थाना स्योहारा- बाद समाप्त अवकाश दिनांक 25.02.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
7- आरक्षी अनुज राठी थाना स्योहारा - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 04.02.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
8- आरक्षी फरहत अली पुलिस लाईन - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 01.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
9- आरक्षी हरदीप सिंह पुलिस लाईन - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 06.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
10- आरक्षी मनीष कुमार पुलिस लाईन - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 08.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
11- आरक्षी रियाजुलहक थाना नहटौर - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 09.03.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
12- म0आरक्षी नीरुल राठी महिला थाना - बाद समाप्त अवकाश दिनांक 05.02.2020 से लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
13- आरक्षी सचिन तोमर थाना धामपुर पर नियुक्ती के दौरान दिनांक 04.03.2020 को समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
14- आरक्षी अरुण पुलिस लाईन पर नियुक्ति के दौरान दिनांक 01.02.2020 को समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
15- आरक्षी कुलदीप पुलिस लाईन पर नियुक्ति के दौरान दिनांक 25.11.2019 को समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
16- आरक्षी अनुज कुमार थाना बढापुर पर नियुक्ति के दौरान 27.02.2020 को समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
17- आरक्षी मुकेश त्यागी पुलिस लाईन पर नियुक्ति के दौरान दिनांक 26.02.2020 को समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर लगातार अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित
पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा उक्त 17 अधिकारी/कर्मचारीगणो को अपने कर्तव्यपालन के प्रति बरती गयी लापरवाही , अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता के परिप्रेक्ष्य में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया ।