होली पर इसबार दिल्ली में कम चालान कटे। शराब पीकर गाड़ी चलाने के 647 मामले, ट्रिपल राइडिंग के 181, बिना हेलमेट 1192, खतरनाक ड्राइविंग के 156 मामले सामने आए।
जैवलिन थ्रो में शिवपाल सिंह ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा। साउथ अफ्रीका के एक लोकल टूर्नमेंट में 85.47 थ्रो किया। नीरज चोपड़ा के बाद ओलोपिंक में क्वाॉलिफाइ करनेवाले दूसरे भारतीय बने।